Redmi 12 आ गया भारत में धमाल मचाने कम प्राइस में अनेकों फ्यूचर सबको छोड़ा पीछे

Redmi 12 आ गया भारत में धमाल मचाने कम प्राइस में अनेकों फ्यूचर सबको छोड़ा पीछे

Redmi 12 भारतीय बाजार में एक नया फोन लांच होने जा रहा है जिसे आप बेहद कम दाम में ज्यादा फ्यूचर के साथ खरीद सकते हैं जिसका नाम Redmi 12 है यह जानकारी रेडमी इंडिया टि्वटर के ऑफिशियल अकाउंट से जारी की गई है रेडमी इंडिया के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट रेडमी 12 को क्रिस्टल गिलास डिजाइन में दिखाया गया है जिसमें पीछे की साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी दी गई है आइए जानते हैं इस फोन की पूरी जानकारी
Redmi 12
              Redmi 12 में मिलेगा 50MP का कमरा


Redmi भारतीय बाजार में अपना एक नया Redmi 12 फोन लांच करने जा रहा है यह जानकारी Redmi 12  इंडिया ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जारी की गई है जिसे आप कम दामों में बेहतर फीचर के साथ खरीद सकते हैं यह फोन पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है


रेडमी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर Redmi 12  को क्रिस्टल ग्लास डिजाइन में दर्शाया गया है जिसका प्रमोशन बॉलीवुड की सुपरस्टार जानी-मानी अभिनेत्री दिशा पटानी ने किया है पोस्टर में दिख रहे Redmi 12 फोन को हाथ में लेकर दिखाती हुई नजर आई हैं जिससे कि फोन और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है यह फोन 1 अगस्त 2023 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है


Redmi 12 के फीचर (Redmi 12 के feature)

रेडमी 12 की डिस्प्ले (redmi 12 display details)

Redmi 12 के पूर्व ग्लोबल लॉन्च वेरिएंट में 6.79 Inch का डिस्प्ले ग्राहकों को पेश किया गया है, जिसे ग्लोबल मार्केट के अनुसार काफी अच्छे रिस्पांस मिले हैं जिसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है. जो की आपके फोन को चलाने में काफी स्मूथ फील कराएगा यह फोन 198.5 ग्राम वजन का है. 1080×2460 (FHD+) रेजोल्यूशन दिया गया है. इसमें आपको 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जो कि आप की डिस्प्ले पर चल रही वीडियो या फोटो की क्वालिटी को और भी बेहतर बनाएगी

रेडमी 12 की रैम और स्टोरेज (redmi 12 ki kitni RAM hai)

Redmi 12 को दुनिया भर की मार्केट में 3 वेरिएंट में लांच किया गया है जो 64GB RAM+128GB Storage, 8GB RAM+128GB Storage, और 8GB RAM+256 Storage है जिसमे आपको 1टीबी तक का मेमोरी सपोर्ट भी मिलेगा 

Redmi 12 की बैटरी कितने mAh है (Redmi 12 battery pickup)

इस फोन में आपको 5000mAh की Battery के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा जो कि आपके फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज कर देगा

Redmi 12 का कैमरा (Redmi 12 का Camera कैसा है)

Redmi 12 के बैक पैनल पर ट्रायंगल शेप ट्रिपल कैमरा सेटअप व फ्लैशलाइट दी गई है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा व 8 Megapixel का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके लुक बैक डिजाइन बहुत अच्छे से सेट किए गए हैं जो कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं

Redmi 12 की दुनियाभर मार्केट में कीमत (redmi 12 price)

Redmi 12  को दुनियाभर के कई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है 4G जिसके अनुसार कीमत
रेडमी 12 8GB RAM वेरिएंट की कीमत थाईलैंड में TBH 5199 रखी गई है जो भारत में तकरीबन 12300 लगभग बैठेगी. इसी हिसाब से आप इंडिया में रेडमी 12 फोन की कीमत का अंदाजा लगा सकते है यह फोन भारत में लगभग 15000 के आसपास बेंचा जाएगा


अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो इस पोस्ट को अपनी सभी दोस्त व रिलेटिव में शेयर जरूर करें





Post a Comment

0 Comments