फराज मलिक की बायोग्राफी |
हेलो फ्रेंड्स आज हम एक ऐसे यूट्यूबर के बारे में बात करने जा हैं जो कि अपने रिपोर्टिंग के दम पर लाखों का दिल जीत चुके हैं आज हम बात करेंगे फराज मलिक के बारे में और उनकी यूट्यूब से महीने की कमाई कितनी है उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है और अब उनका लाइफस्टाइल क्या है यह सुनकर आपको भी अपनी जिंदगी में कुछ करने का जज्बा व मोटिवेशन मिलेगा
फराज मलिक बायोग्राफी (Faraz Malik biography)
फराज मलिक कौन है : फराज मलिक एक मुस्लिम फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं यह उत्तर प्रदेश का फेमस शहर बरेली के रहने वाले हैं बरेली में इनका घर एयर फोर्स के इर्द-गिर्द व फोनिक्स मॉल के पास है बात करें इनकी शिक्षा के बारे में तो इन्होंने 12वीं PCM से पास की है इसके बाद बरेली के ही एक कॉलेज में कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और फिर मास कम्युनिकेशन भी कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इनका कोई खास करिए नहीं बन पाया
फराज मलिक की शादी हो चुकी है या नहीं (faraz Malik married or unmarried)
बात करें फराज मलिक की शादी के बारे में कि इनकी शादी हो चुकी है या नहीं तो फराज मलिक ने इसका बहुत ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अभी हमारी उम्र ही क्या है शादी करने की फिलहाल फिर उन्होंने जवाब दिया कि जल्द ही 2023 के लास्ट या फिर 2024 शुरू में उनकी शादी हो जाएगी
फराज मलिक की फैमिली में कौन - कौन है। (Faraz Malik ki family)
फराज मलिक की फैमिली में पांच मेंबर हैं फराज मलिक और फराज मलिक के माता-पिता व दो बहने दोनों बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है और अब फराज मलिक की फैमिली में 3 मेंबर ही है फराज मलिक व उनके माता-पिता
फराज मलिक का यूट्यूब रिपोर्टिंग का करियर कब शुरू हुआ
फराज मलिक ने मास कम्युनिकेशन करने के बाद @merasafar यूट्यूब चैनल पर रिपोर्टिंग करना शुरू कर दिया था जिस पर आज के समय में 1.33 मिलियन सब्सक्राइब हैं इन्हें रिपोर्टिंग करने का बहुत शौक था यह अपने घर बैठ कर ही ऑनलाइन इंटरनेट से न्यूज़ को रिसर्च करते उसको अपने नए अंदाज और सच्ची न्यूज़ यूट्यूब के जरिए हर रोज अपनी ऑडियंस तक पहुंचाते थे देखते ही देखते ऑडियंस को इनका न्यूज़ देने का तरीका पसंद आने लगा लेकिन इन्हें यूट्यूब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से इन्हें 1 साल तक यूट्यूब से कोई भी रुपया नहीं मिला और बिना यूट्यूब से पैसा कमाए फ्री में 1 साल कड़ी मेहनत के साथ हर रोज अपनी ऑडियंस को रियल न्यूज़ और न्यूज़ की सच्चाई वह अपने नए शांत स्वभाव के अंदाज में ऑडियंस तक पहुंचाते रहे ऑडियंस को इनकी वीडियो बहुत अधिक पसंद आने लगीं क्योंकि इनकी थंबनेल देखकर ही इनकी ऑडियंस जान जाती हैं कि बंदे की न्यूज़ में कुछ तो खास है और जो ऊपर दिखाया वह अंदर भी सच्चाई होगी इसी वजह से बिना कुछ सोचे ही इनकी वीडियो पर देखने के लिए क्लिक कर देते हैं जिसकी वजह से इनके चैनल की ग्रोथ तेजी से होने लगी क्योंकि इनके न्यूज़ देने का तरीका बहुत ही अच्छा और साफ है न्यूज़ को रिसर्च कर उसमें जो सच्चाई है उसे पूर्ण शुद्धता से निखार कर न्यूज़ के माध्यम से सच्चाई जनता तक पहुंचाते थे
और इनका यह सच्चा अंदाज जनता को बहुत पसंद आता है यह हर रोज इसी तरह से अपने चैनल पर ऑडियंस को अच्छा कंटेंट देते रहे कुछ दिनों में इनके यूट्यूब चैनल Mera Safar पर 1 लाख सब्सक्राइब भी कंप्लीट हो गए इनके 1 लाख सब्सक्राइब तो कंप्लीट हो गए थे लेकिन इन्हें यूट्यूब के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से इनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हो पा रहा था हर बार कोई ना कोई गलती कर रहे थे जिसकी वजह से इन्हें 1 साल तक यूट्यूब से कोई भी रुपया नहीं मिला और इन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और लगातार ऑडियंस तक सच्ची न्यूज़ देते रहे और इसी समय अवधि में इनका सिल्वर प्ले बटन भी आ चुका था लेकिन अभी तक इन्हें यूट्यूब से एक भी रुपया कमाई नहीं हो रही थी क्योंकि इनका चैनल इनकी गलतियों के कारण मोनेटाइज नहीं हो पा रहा था लेकिन फिर भी इन्होंने एक से डेढ़ साल यूट्यूब पर बिना किसी रुपए के फ्री में हर रोज अपनी ऑडियंस को सही न्यूज़ देते रहे अपनी कंसिस्टेंसी में इन्होंने बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं किया और हर रोज अपनी ऑडियंस को सही समय से न्यूज़ प्रोवाइड करते थे
( यह भी पढ़े - मेरा सफर Mera Safar Png Photo
Faraj malik Mera Safar Photo Faraj malik Photo )
फिर इन्हें धीरे-धीरे एक से डेढ़ साल में यूट्यूब की जानकारी भी अच्छी हो गई और जो पहले गलतियां की थी वह इन्होंने सुधारी ली और फिर इनका यूट्यूब चैनल डेढ़ साल में मोनेटाइज हो गया और फिर इनके यूट्यूब चैनल mera safar से कमाई होने लगी तब तक इनके सब्सक्राइब एक लाख से अधिक हो चुके थे एक से डेढ़ साल तक यूट्यूब पर पैसा ना आने पर भी लगातार इन्होंने मेहनत की और कभी हार नहीं मानी और अब बह यूट्यूब से अच्छी कमाई करते हैं इसके साथ ही इन्होंने अपना एक ब्लॉगिंग चैनल भी शुरू किया जिस पर आज के समय में 1 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है और यह अपनी लाइफ व घूमने फिरने की वीडियो ब्लॉग बनाकर उस पर डालते हैं जिसका नाम Faraj malik Blog है
इनके इस चैनल पर भी बहुत अच्छे व्यू आते हैं लेकिन इस चैनल पर कम वीडियो डाल पाते हैं फराज मलिक का कहना है कि जल्द ही इसपर भी लगातार वीडियो आना शुरू हो जाएंगी
फ़राज़ मलिक ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी ? | 19 मई 2018 |
फ़राज़ मलिक की युटुब टोटल इनकम कितनी है? | 6 लाख |
मेरा सफर यूट्यूब चैनल की मंथली इनकम कितनी है? | 5.78 लाख |
फ़राज़ मलिक कहां के रहने वाले हैं? | बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश |
फ़राज़ मलिक का YouTube Channel | Click |
फ़राज़ मलिक Vlog Channel | Click |
फ़राज़ मलिक Instagram | Click |
फ़राज़ मलिक Mera Safar यूट्यूब चैनल से कितना कमाते हैं। ( Faraj malik monthly YouTube income )
फराज मलिक ने अपनी ऑडियंस को अपने ब्लॉगिंग चैनल पर यह सारी जानकारी देते हुए अपने यूट्यूब चैनल की कमाई के बारे में भी जानकारी दी है जिसमें फराज मलिक ने बताया कि वह यूट्यूब से हर महीने लगभग इतना कमाते हैं कि जिससे कि हर महीने एक Alto car खरीद सकते हैं जिसकी कीमत आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं लेकिन हम आपको अंदाजन बताएं तो 5 से 6 लाख हर महीने कमाते है।
2 Comments
Faraz bohot best mabroook al jeddan Arabic words he kamyabi aap ke kadam chume instant allah wassalam
ReplyDeleteInstant allah
ReplyDeleteआपका कोई Questions है तो कमेंट करे